Saturday , November 23 2024

एक ज़िम्मेदार अधिकारी ऐसा भी,,,,,

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट – अमूमन समाज के ज़िम्मेदार लोग अपने जन्मदिन को किसी शानदार होटल या घर में बड़ी पार्टी करके मनाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपनी ख़ुशियाँ दूसरों के साथ बाँटकर अपना जन्मदिन मनाते हैं और अपने जन्मदिन के माध्यम से समाज को नया संदेश देने का प्रयास करते हैं। ऐसे ही समाज के ज़िम्मेदार व्यक्ति के रूप में सामने आए हैं मानिकपूर तहसील में पोस्टेड मौजूदा तहसीलदार राजेश यादव , जिन्होंने आज अपना जन्मदिन सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ विशेष अन्दाज़ में मनाया । रुख़मा बुजुर्ग स्थित अपने गोद लिए गाँव प्राथमिक विद्यालय नया पुरवा में तहसीलदार राजेश यादव जब पहुँचे तो बच्चों ने अपने ही अन्दाज़ में उनका स्वागत किया । स्कूल में ही केक काटा गया और बच्चों ने उन्हें प्यारे प्यारे गिफ़्ट भी दिए । सबसे ख़ास बात रही की आज स्कूल में तहसीलदार राजेश यादव की तरफ़ से ही बच्चों के लिए मीड-डे मील बनवाया गया । सरकारी स्कूल में बच्चों का प्यार और स्नेह पाकर तहसीलदार भी भावुक हो उठे और उन्होंने कहा की आज जन्मदिन पर असली गिफ़्ट तो बच्चों के स्नेह से प्राप्त हुआ।