Friday , November 22 2024

नगर पालिका की उदासीनता व लापरवाही चरम पर : शरद श

फोटो : शमशान घाट व कालीवाह मंदिर स्थित फुब्बारा का निरीक्षण करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी

* वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने प्रार्थना पत्र देने के महीने भर बाद शमशान घाट पर टूटे पड़े अंत्येष्टि स्थल व कालीवाह मंदिर स्थित टूटे पड़े फुब्बारा का किया निरीक्षण ।

इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने पिछले एक वर्ष से अधिक समय पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्षा व अधिशाषी अधिकारी से शमशान घाट पर टूटे पड़े अंत्येष्टि स्थल का फायर ब्रिक्स से निर्माण व कालीवाह मंदिर स्थित फुब्बारा की चारदीवारी की मरम्मत के लिए कहा और कई प्रार्थना पत्र भी दिए, अभी महीनें भर पहले भी प्रार्थना पत्र दिया था, कार्य की प्रगति देखने हेतु जब शरद बाजपेयी उन स्थानों पर पहुँचे तो वहाँ वही टूटी फूटी स्थिति दिखाई दी, जिससे उनका पारा चढ़ गया।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि नगर पालिका परिषद इटावा की उदासीनता और लापरवाही चरम सीमा पर है, शमशान घाट के अंत्येष्टि स्थल टूटे पड़े हैं कालीवाह मंदिर के फुब्बारे की चारदीवारी टूटी पड़ी है, नवरात्रि आने को है मेरे कई बार कहने व प्रार्थना पत्र देने के बावजूद नगर पालिका के कान में जूं नही रेंग रही है, वार्डों में सड़कें टूटी पड़ी है उनका निर्माण भी नही कराया जा रहा है, और टेंडर बार बार निरस्त हो रहे हैं जो बहुत ही निंदनीय है, और तो और जिनके टेंडर खुले महीना भर हो चुका है  उनमें कई कार्यों के वर्क आडर तक जारी नही किए गए हैं और जिन कार्यों के वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं उनमें कई जगह कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है ये लापरवाही की मिसाल है।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने नगर पालिका को आगाह करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही शमशान घाट के अंत्येष्टि स्थलों  का फायर ब्रिक्स से निर्माण कराया जाए और नवरात्रि तक फुब्बारे की चारदीवारी की मरम्मत करा दी जाए, सड़कों के निर्माण शीघ्र अति शीघ्र कराये जाएँ, जनता के लिए, जनता के हित में कार्य शीघ्र हों मैं इसके लिए कटिबद्ध हूँ ।

इस अवसर पर सेक्टर संयोजक प्रमेन्द्र तिवारी, पूर्व जिला सह संयोजक प्रचार प्रसार निर्माण विभाग मुकेश दीक्षित, पूर्व नगर मंत्री अजीत वर्मा, व्यवसायी हरिओम दुबे सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।