Friday , November 22 2024

बेरोजगार न मरता न जीता 8 वर्षो में मोदी लाये केवल चीता – ओपी यादव

– 2014 में मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का किया था वादा

– विभिन्न विभागों में एक करोड़ से अधिक रिक्त पद नहीं भरे गये

– मोदी के प्रधान मंत्रित्वकाल में 50 प्रतिशत से अधिक की छूटी नौकरी

संवाददाता जय सिंह यादव रायबरेली

रायबरेली । सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ओपी यादव ने प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका से 8 चीता लाने व उसके प्रचार में करोड़ों रूपया खर्च करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 2014 से 2022 तक आठ वर्षो में मोदी जी की उपलब्धि मात्र 8 चीता रहे । वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने चुनाव से पूर्व देश के युवाओं को भरोसा दिलाया था कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगाें को नौकरियां दी जायेंगी । युवाओं को नौकरियां तो मिली नहीं बल्कि नौकरी के नाम पर विभिन्न विभागों में विज्ञापन निकाल कर सैकड़ों करोड़ रूपये का बेरोजगारों से रोजगार किया गया । इस पीड़ा में बेरोजगार न मरता न जीता 8 वर्षो में मोदी लाये केवल चीता । देश के विभिन्न विभागों में एक करोड़ से अधिक रिक्त पद नहीं भरे गये । देश के युवा बेरोजगारों को सिर्फ सपने दिखा रही सरकार प्रधानमंत्री के कार्यकाल में 50 प्रतिशत से अधिक की नौकरी छूट गयी । प्रधानमंत्री जी सरकारी विभागों को निजी हाथों में बेंच रहे हैं । देश के पूंजीपतियों व उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीब, किसान व मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं । गरीबों के आटा व चावल में भी जीएसटी लगा दी गयी है । गरीबों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है । भाजपा देव वस्तुकार शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती को नजरन्दाज कर केवल प्रधानमन्त्री की जयन्ती पर पूरा ध्यान आकृष्ट किया । देश की मीडिया ने सिर्फ चीतों पर फोकस किया । मध्य प्रदेश के जिस स्थान पर चीते छोड़े गये वहां के लोगों की बेबसी, गरीबी व लाचारी किसी को दिखायी नहीं पड़ी ।