शाहजहांपुर – जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित शस्त्र अनुभाग का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने शस्त्र लाइसेंस सम्बन्धी विभिन्न कार्यों से आए लोगों से वार्ता कर उनके कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने पटल सहायक को स्पष्ट निर्देश दिए कि शस्त्र लाइसेंस संबंधित कार्यों के लिए आने वाले व्यक्तियों को प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा उनके कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराया जाए।
यूआईएन के लिए पोर्टल अभी खुला ना होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यूआईएन हेतु पंजीकरण कराने के लिये आने वाले लोगों का नाम, पता व मोबाइल नंबर आदि विवरण रजिस्टर में दर्ज कराया जाये तथा यूआईएन पंजीकरण पोर्टल खुलने पर उन्हें सूचित किया जाए।
जिलाधिकारी ने प्राप्त आवेदनों का निस्तारण क्रमवार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पटल के सभी रिकॉर्ड अद्यतन किए जाने तथा अलमारियों पर उनमें रखे रिकॉर्ड की सूची चस्पा किए जाने के निर्देश भी दिए। डीएम ने रिकॉर्ड एवं लेज़रों का भी निरीक्षण किया।