Friday , November 22 2024

गोंडा में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

गोंडा – गोंडा में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा और तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नारायण वर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुल 19 ग्रामों के 117 मजरे, जिसमें तहसील तरबगंज के 18 ग्राम के 112 मजरे व तहसील करनैलगंज के 1 ग्राम के 5 मजरे और दोनों तहसील की 13993 जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित है। जिसके लिए प्रशासन ने 106 नाव लगाई गई है। 24 मेडिकल टीम लगाई गई है एवं 811 क्लोरीन टेबलेट व 322 ओआरएस पैकेट और 2600 पशुओं का टीकाकरण, 85 तिरपाल वितरण किया गया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री वाटर प्रूफ प्लास्टिक बैग में आटा 10 किलो, चावल 10 किलो, आलू 10 किलो समेत अन्य सामग्री वितरित की जा रही है।निरीक्षण करने के दौरान तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और तहसील करनैलगंज के तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे