Friday , November 22 2024

बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को लेकर दी बड़ी खुशखबरी, अगले साल होगी महिला आईपीएल की शुरुआत

महिला क्रिकेटरों के लिए आईपीएल  की शुरुआत अगले साल से हो सकती है. बीसीसीआई ने मुंबई में शुक्रवार को हुई गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस संबंध में एक प्रस्ताव रखा है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि अगले साल महिला आईपीएल की शुरुआत हो सकती है और बोर्ड इस बात की उम्मीद कर रहा है।

बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly ने कहा, ‘इसे एजीएम से मंजूरी लेनी होगी. हम इसे अगले साल तक शुरू करने की योजना बना रहे हैं.’ यहां तक कि गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी इसकी पुष्टि की है. पटेल ने कहा, “महिला आईपीएल के आयोजन की प्रक्रिया जारी है. इस साल हम तीन टीमों का महिला टी20 चैलेंज टूर्नामेंट कराएंगे.’

जिसे आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान खेला जाता था. पिछले साल कोरोना के कारण टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सका था. इसके मुकाबले मई में पुणे में आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान होंगे.गौरतलब है कि महिलाओं के आईपीएल के लिए काफी समय से मांग उठ रही थी। पुरुष आईपीएल के समय वुमेन लीग जरूर होती है लेकिन वो आईपीएल की तरह नहीं होती है।