Saturday , November 23 2024

गाय करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत

बकेवर इटावा। राहुल तिवारी

नगर बकेवर के औरैया रोड स्थित कंचन गैस एजेंसी के सामने नगर पंचायत बकेवर द्वारा लगाए गए विद्युत पोल में एक गाय करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। वही नगर वासियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। घटनास्थल पर नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा तत्काल ही नगर पंचायत से संबंधित करंट के चलते लाइट को बंद कराया। वही गाय के मृत शरीर को सुबह होते ही हटा दिया गया

इसी बीच ज्वाला प्रसाद कठेरिया राजा शर्मा एडवोकेट अनूप शर्मा द्वारा रोष व्यक्त करते हुए बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे के करीब लावारिस पशुओं का झुंड औरैया रोड की तरफ जा रहा था तभी झुंड में से एक गाय नगर पंचायत बकेवर के द्वारा लगाए गए बिजली के पोलो के पास जा पहुंची। वही खराबी के कारण गाय पोल में आ रहे करंट की चपेट में आ गई जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गयी। कस्बे में आवारा पशुओं तथा आवारा कुत्तों सहित बंदरों की भरमार है जिससे आए दिन यह घटना होती रहती हैं। वहीं उन्होंने कहा कि कस्बे में दिन भर बंदर उत्पात मचाते हुए तारों पर कूदते फांदते हैं। जिससे बिजली के पोलो में खराबी आ जाती है। वही नगर के लोगों का आरोप है कि यह करंट लगभग सभी बिजली के पोलों में फैलता जा रहा है। वही इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी अभी तक नहीं थी। बारिश रुक जाने पर नगर के सभी बिजली के पोलो को जांचा जाएगा और आई खराबी को दूर किया जाएगा।