Friday , November 22 2024

जूलियस बेयर जेनरेशन कप के सेमीफाइनल राउंड में हुई अर्जुन एरिगैसी की एंट्री

किशोर भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और आर प्रज्ञानानंद  जूलियस बेयर जेनरेशन कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के प्रारंभिक चरण में क्रमशः दूसरे और चौथे स्थान पर रहने के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद हालांकि जर्मनी के विंसेंट कीमर से 1-3 से हारकर क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए.

क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के लेवोन आरोनियन को हराने वाले विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन सेमीफाइनल में कीमर का सामना करेंगे, जबकि दूसरा सेमीफाइनल वियतनाम के लीम क्वांग ले और एरिगैसी के बीच खेला जाएगा.

विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन 34 अंकों के साथ समाप्त हुआ, दूसरे स्थान पर काबिज एरिगैसी से बहुत आगे, जिसके 25 अंक थे, अमेरिकी हंस नीमन ने 24 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

पहले दिन तीन जीत के साथ मजबूत शुरुआत करने वाले प्रज्ञानानंद 23 अंकों के साथ समाप्त हुए। उनके टैली में पांच जीत, आठ ड्रॉ और दो हार शामिल हैं।भारतीय खिलाड़ी को चौथी बाजी में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन वह उसे हार गए और इस तरह से क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गए.