आज नागपुर में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अहम मुकाबला होने वाला है, जिसमें भारत को हर हाल में जीतना जरूरी है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जामथा के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में दूसरा टी20 मैच बारिश से प्रभावित होने की संभावना है।
वहीं आज होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया के सामने आए और कई सारे बातें टीम को लेकर बताए. पर इसमें जो सबसे बड़ी बात उन्होंने बताया है वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर हैं.
उन्होंने बताया कि बुमराह बिल्कुल फिट है और कोई चिंता का विषय नहीं हैं. उनसे जब सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि वास्तव में मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. यह मेरा विभाग नहीं है.
बुधवार दोपहर ऑरेंज सिटी कहे जाने वाले नागपुर में उतरीं। साथ ही गुरुवार की सुबह भी जल्दी बारिश हुई थी, बारिश लगभग 10 बजे थम गई थी। लेकिन शहर पर घने बादल छाए रहने का मतलब है कि हमेशा अधिक बारिश का खतरा बना रहना। ग्राउंड्समैन ने चेक करने के लिए दोपहर के आसपास कवर हटा दिए लेकिन बूंदा बांदी के खतरे के कारण, उन्हें जल्द ही वापस ढकना पड़ा।