पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- जनपद के तेजतर्रार क्षेत्राधिकारियों में सुमार क्षेत्राधिकारी भोगांव अमरबहादुर सिंह की कार्यशैली ही उन्हैं सबसे अलग हटकर कुछ नया कर दिखाने तथा आमजन के मन में सम्मान पूर्वक स्थान पाने को विवस कर देती है।
रविवार को क्षेत्राधिकारी अमरबहादुर सिंह थाने आये। उन्होंने समस्त अधीनस्थों को प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में बुलाकर अर्दलीरूम किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक समेत सभी अधिकारियों को बताया कि पैन्डिग बिबेचनाओं का जल्दी से जल्दी निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा कि थानाक्षेत्र के अर्न्तगत जितने भी वाल अवराध तथा महिलाओं से सम्बन्धित मामले दर्ज हैं उनका अतिशीघ्र बिधिक निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा कि घटना बडी हो या छोटी हर घटना की सूक्ष्मता के साथ जांच कर ही कोई कार्यवाही करें। अपराधी सलाखों के अन्दर रहे तथा निर्दोष अपने अपने घरों में। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से रात्रिगस्त पर ज्यादा चौकन्ना होकर ड्यूटी करने पर जोर दिया। बैंक की नियमित चैकिंग तथा जनपद की सीमाओं जिनमें खिदरपुर बार्डर,खडसरिया बार्डर तथा कन्नौज बार्डर पर अधिक सर्तकता बर्तने का आदेश दिया। उन्होंने आगन्तुकों खासतौर से बुजुर्गों और महिलाओं को बिशेष तबज्जो देने की बात भी की। उन्होंने चेताया कि येसा माहौल बनाया जाय कि सज्जन लोग थाने के नाम से डरें नहीं वल्कि स्वयं ही थाने आकर समाज में पनप रहे छोटे मोटे अपराधों की जानकारियां स्वतः ही आकर पुलिस को उपलब्ध करा दें।