*इटावा।* जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र जनपद इटावा द्वारा शुक्रवार को इटावा क्लब में *ओडीओपी एवं हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया।* 23 सितंबर से 25 सितंबर तक तीन दिन चलने वाली इस प्रदर्शनी में जिले के ओडीओपी उत्पादों,हैन्डलूम, मूर्ति,अचार,फर्नीचर बैल्डिंग रोड,आर्युवैदिक दवाओं आदि के उत्पादकों ने हिस्सा लिया।
*इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद ने कहा* कि सरकार की मंशा है कि हर जिले में वहां के स्थानीय कारीगरों एवं उत्पादों का विकास हो, जिससे अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में हम प्रतिस्पर्धा कर सकें।
*उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा* कि हमारे कुटीर और लघु उद्योगों का बड़ावा दिया जाना चाहिए,चाइना के उत्पादों का हम तभी मुकाबला कर पायेंगे।
*जिला उद्योग आयुक्त सुधीर कुमार ने प्रदर्शनी में आये सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा* कि उद्योग विभाग जिले के उत्पादकों की समस्या के निस्तारण के लिए निरंतर प्रत्यनशील है।
*इस अवसर पर* भाजपा जिला महासचिव शिवाकांत चौधरी, विरला शाक्य,कमिश्नर व्यापार कर धीरज राय,जिला खाद्य अधिकारी सतीश चन्द्र शुक्ला,उद्योग मंच जिला अध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज,महामंत्री अंकित यादव,व्यापार मंडल के युवा शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर,बुनकर प्रतिनिधि शमशुद्दीन अंसारी,राहुल दीक्षित,धर्मेंद्र प्रजापति,मुकेश यादव आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।