Friday , November 22 2024

टेनिस के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने अचानक की संन्यास की घोषणा

पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने  24 साल के प्रोफेशनल करियर को समाप्त करने का ऐलान किया।उन्होंने शुक्रवार को लेवर कप में अपना आखिरी मैच खेला। इस मैच में वह राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे थे।

उनके सामने अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक की जोड़ी थी। फेडरर-नडाल को इस मैच में 4-6, 7-6 (2), 11-9 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। यहां हम उनके 10 बड़े रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं।
रोजर फेडरर सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते। इस मामले में राफेल नडाल 22 ग्रैंडस्लैम के साथ सबसे आगे हैं। वहीं, 21 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच दूसरे स्थान पर हैं।

फेडरर ने अपनी इस यात्रा में अपने प्रशंसकों और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया है। फेडर ने कहा, ‘मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह तय करना होगा कि मेरे करियर का अंत कब है।

पिछले 24 साल मेरे लिए शानदार रहे हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह 24 साल महज 24 घंटे में ही हुए हैं। यह एक ऐसा अनुभव है, जैसे कि मैंने पूरी जिंदगी जी ली हो। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे दर्शकों के सामने और 40 अलग-अलग देशों में खेलने का मौका मिला। फेडरर 2018 तक सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन इसके बाद चोट के चलते वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।