Friday , November 22 2024

3rd T20 मैच 2022: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच आज, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल पर होंगी सबकी निगाहें

ज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों का आखिरी और निर्मायक मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मुकाबले में दोनों ही टीम ऐड़ी चोटी का जोर लगा देगी. तीसरे टी20 मैच में भी बारिश थोड़ा बहुत खलल डाल सकता है. मैच के दौरान तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और हवा 19 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी.

इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों के बीच अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद है. हैदराबाद के मैदान पर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल या आईपीएल मैच नहीं खेला गया है. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के ही बीच आखिरी मुकाबला हुआ था, जिसमें रनों की बरसात हुई थी.

भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में अपना खेल दिखाया उससे साफ हो गया कि अभी भारतीय टीम ने अपना असली रूप कहीं ना कहीं छुपा कर रखा है. दूसरे मुकाबले में लगभग हमें वो सब कुछ दिखा जो हम भारतीय टीम से उम्मीद करते है.

हैदराबाद में बारिश का अनुमान शाम 5 बजे के करीब जताया गया है और मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी कम है. टॉस जीतने वाली टीम बिना संकोच जरूर बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.उस मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनिंग भी अच्छी रही थी और फिनिश भी, ऐसे में हम अब कह सकते है कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी में तो कोई कमी नहीं है, मगर गेंदबाजी अभी भी चिंता का विषय हैं.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा.