Saturday , November 23 2024

मथुरा के मसानी चौराहे पर अग्रसेन की प्रतिमा के पास शराब के नशे में चूर व्यक्ति को लोगों ने किया अनदेखा

लोकेशन /- मथुरा। रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा /- अंगूर की बेटी का नशा जब चढ़ता है तो हर कोई मदहोश हो जाता है ऐसा ही मामला मथुरा के प्रमुख मसानी चौराहे पर देखने को मिला जहा अग्रसेन जयंती के पावन पर्व पर अग्रसेन की प्रतिमा के नीचे एक व्यक्ति नशे में चूर होकर रोड पर पड़ा हुआ है । अग्रसेन जयंती के अवसर पर लोग अपने कुल देवता के दर्शन कर समारोह में शामिल होते तो दिख रहे है । लेकिन नशे में चूर व्यक्ति को जमीन पर पड़ा हुआ देखकर हर कोई उसे नजर अंदाज करने में लगा हुआ है जिसका जीता जागता उदाहरण वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं । इतना ही नहीं उसने गले में जयंती समारोह का पटका भी डाल रखा है । समाजसेवी ताराचंद गोस्वामी ने अग्रसेन जयंती के पावन पर्व पर कहां की अग्रसेन महाराज ने समाज की सेवा के उत्थान के लिए संदेश दिया था की अग्रसेन के राज्य में एक लाख लोग रहते थे और एक ईंट एक रुपया दान करने से उसका व्यापार भी चल सकता है और वह अपने आवाज को समाज की आवाज भी बना सकता है लेकिन मानवता यहाँ पर शर्मसार होती साफ नजर आ रही है और उनके विचारों पर उनके ही समाज के लोग पलीता लगाते नजर आ रहे हैं ।