Friday , November 22 2024

Tecno ने ग्राहकों के लिए दमदार बैटरी वाला नया स्मार्टफोन किया लांच, मिलेंगे ये सभी फीचर्स

किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो का तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द ही भारत में एंट्री करने वाला है।  Tecno Pova Neo 2 कथित तौर पर जल्द ही भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.82 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये लेटेस्ट टेक्नो फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित हाईओएस 8.6 पर काम करता है.

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है.

रैम और स्टोरेज: टेक्नो पोवा नियो 2 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है.

चीनी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा नए 4G फोन के लॉन्च की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है,  इससे पहले ही फोन के कलर ऑप्शन समेत मेन स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं।इस टेक्नो स्मार्टफोन की कीमत RUB 11,990 (लगभग 17,000 रुपये) है, ये दाम फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है.