भरथना।भरथना नगर क्षेत्र के अंतर्गत पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ सतेंद्र निगम ने टीमकर्मियो के साथ भ्रमण कर स्वाइन फ्लू बचाव के लिए सूअरों को पकड़कर वैक्सीन लगाई गई एवं सूअर पलकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और यह भी स्पष्ट किया गया कि वह किसी भी दशा में अपनी सूअरों को खुले में ना छोड़े,उन्हें बाड़े में ही बंद करके रखे और बाड़े में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव अवश्य करे, गंदगी ना होने दें l पशुपालन विभाग द्वारा दवा भी बांटी गई,साथ ही नगर पालिका द्वारा कीटनाशक एवं एंटी लार्वा आदि दवाओं का छिड़काव कराया गया
इस दौरान पालिका के सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।