अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश
चित्रकूट। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच से सपा, बसपा और कांग्रेस डरती हैं कि कहीं उन तक जांच न पहुंच जाए। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के यूपी से चुनाव लड़ने के संबंध में कहा कि जो बिहार हारने जा रहे हैं, वे यूपी में खाता नहीं खोल नहीं पाएंगे।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा कि लगातार चार चुनाव से भाजपा ने उन्हें चारों खाने चित्त कर दिया है। वे बौखलाहट में बयानबाजी करते हैं। रविवार को चित्रकूट आए डिप्टी सीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत की। कहा कि पहले की सरकारों ने प्रदेश में लूट मचा रखी थी।
भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी खत्म कर भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों की जांच करा रही है तो विपक्षियों के पेट में दर्द हो रहा है। अगर किसी ने बेईमानी किया है तो जांच कर वसूली होनी चाहिए। वसूली होने का जब काम होता है तो विरोधी बौखला जाते हैं। 2014 से लोकसभा व विधानसभा चुनाव में लगातार भाजपा का परचम लहराया है और 2024 में भी फिर लहराएगा। यूपी में पूरी 80 सीटें भाजपा जीतेगी।