Monday , November 25 2024

शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री नवदुर्गा पूजा समिति (रजि0) भरथना के तत्वाधान में आयोजित 26वाँ श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव का ढोल नंगाडों के साथ 108 मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ

भरथना।मोहल्ला मोतीगंज में स्थित राजाराम पोरवाल पीतल वालों के हाता से सोमवार को निकली मंगल कलश यात्रा ने नगर के प्रमुख मन्दिरों डाकघर स्थित, बडी माता, भोलेकुटी होमगंज, दाऊजी आदि मन्दिरों पर भ्रमण करते हुए माँ भगवती के नवस्वरूपों की प्रतिमाओं के लिए तैयार महोत्सव पाण्डाल में विधिवत कलशों की स्थापना करवायी।

उक्त आयोजन के दौरान शारदीय नवरात्रि पर आयोजित श्रीनवदुर्गा पूजा महोत्सव में प्रत्येक दिवस माँ दुर्गा के नये-नये स्वरूपों के दर्शन श्रद्धालु भक्तजनों को कराये जायेेंगें। साथ ही सांय पूजन अर्चन, भोग के साथ सम्पन्न होने वाली संगीतमयी आरती में श्रद्धालु सामूहिक रूप से माँ जगदम्बा का गुणगान करेंगें।

कलश यात्रा के दौरान समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, महामंत्री भरत पोरवाल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पोरवाल, दीपू अवस्थी, अवनेश शुक्ला, राजू साँई आदि पदाधिकारियो की मौजूदगी रही।