Friday , October 18 2024

कन्नौज संशोधन में आई आपत्तियों का शीघ्र हो निस्तारण-डीएम

न के दौरान आयी आपत्तियों एवं सुझावों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। निर्वाचन कार्यों में कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उक्त निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मतदेय स्थलों के संभाजन/संशोधन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिये।

बैठक में पूर्व में सांसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधियों द्वारा मतदेय स्थलों के संभाजन/ संशोधन हेतु विधानसभा छिबरामऊ(196) हेतु 50 प्रस्तावों में 20 प्रस्तावों को स्वीकृत एवं 30 प्रस्तावों को अस्वीकृत किया गया। विधानसभा तिर्वा (197) हेतु 29 प्रस्तावों में 01 प्रस्तावों को स्वीकृत एवं 28 प्रस्तावों को अस्वीकृत किया गया एवं विधानसभा कन्नौज(198) हेतु 06 प्रस्तावों में 02 प्रस्तावों को स्वीकृत एवं 04 प्रस्तावों को अस्वीकृत किया गया। इस प्रकार कुल प्राप्त 85 प्रस्तावों में से कुल 23 प्रस्तावों को स्वीकृत एवं 62 प्रस्तावों को अस्वीकृत किया गया।
बैठक में संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के सदस्यों को प्रस्तावों को स्वीकृत/अस्वीकृत किस आधार पर किया गया कि जांच आख्या पढ़ कर सुनाई गई जिसमें कुछ प्रस्तावों पर पुनः प्राप्त आपत्तियों पर पुनः विचार करते हुए नियमानुसार बूथ संभाजित व बांटने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों को दिए गए।
बैठक में विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, विधायक कन्नौज अनिल दोहरे, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विकल्प श्री सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।