Tuesday , November 26 2024

कन्नौज: अफसरों की मोहताज तिर्वा तहसील न एसडीएम व नायब तहसीलदार

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। पिछले 63 दिनों से तहसील तिर्वा में नये एसडीएम की तैनाती नहीं की गई है। नायब तहसीलदार का पद भी पिछले 33 दिनों से खाली है। ग्रामीण रोज तहसील के चक्कर लगाते हैं लेकिन उनकी तारीख बढ़ाकर टरका दिया जाता है। कन्नौज में भाजपा के ही सांसद है और तिर्वा में भाजपा के विधायक कैलाश राजपूत हैं और उन्हें इस बात की जानकारी भी है लेकिन सरकार चुनाव के मोड में चली गई है और बिना अफसरों के तहसील चल रही है।
तिर्वा तहसील में तैनात रहे पूर्व एसडीएम जयकरन गत 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसी तरह से नायब तहसीलदार तिर्वा व हसेरन पद की जिम्मेदारी संभाल रहे नायब तहसीलदार मोहित लाल वर्मा गत 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो चुके है। इन दोनो अफसरों के सेवानिवृत्त होने के बाद अभी तक न तो एसडीएम की तैनाती हुई है और न ही नायब तहसीलदार पद पर किसी को तैनात किया गया है। तहसील में महज तहसीलदार पद पर अनिल कुमार सरोज तैनात है।
एसडीएम व नायब तहसीलदार के दोनो पदों की जिम्मेदारी वह खुद उठा रहे है। इस तरह से एक अफसर तीन-तीन पदों की जिम्मेदारी उठाए है। जिस वजह से काम काज बाधित चल रहा है। तहसील क्षेत्र के दूर दराज ग्रामीण अचंलो से राजस्व सम्बन्धित विवादों में न्याय पाने की उम्मीद लेकर तहसील आने वाले फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है। इसी तरह से एसडीएम कोर्ट व नायब तहसीलदार कोर्ट में भी राजस्व सम्बन्धित मुकदमों में वादकारियों को सिर्फ अगली तारीख मिल रही है। अफसरों की तैनाती न होने को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया व लायर्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंशुमान कटियार का कहना है कि अफसरों की तैनाती को लेकर उन्होने खुद जिलाधिकारी को दो बार ज्ञापन देकर शिकायत कर चुके है। इसके बावजूद भी अभी तक तैनाती नहीं हुई है। तहसील के वकीलों का तर्क है कि कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक व तिर्वा के विधायक कैलाश राजपूत भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।