Saturday , November 23 2024

कालिका मंदिर परिसर तक पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था ठप्प

फोटो- बाईपास तिराहे लखना पर खराब पडा हैडपम्प व बाटर कूलर का खाली ढांचा।

बकेवर।शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन चिलचिलाती धूप में कानपुर, कानपुर देहात,मैनपुरी, फिराजबाद,औरैया जनपदों से देवी भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। लेकिन बाईपास तिराहे से लेकर कालिका मंदिर परिसर तक पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था मंदिर प्रबंधक व नगर पंचायत द्वारा किसी जगह नहीं की गयी देवी भक्त प्यास से बेहाल रहे।

नगर पंचायत लखना द्वारा बाईपास तिराहे पर एक हैडपम्प व एक बाटर कूलर लगाया गया था जो कि विगत एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है। बाटर कूलर को तो निकाल लिया गया है। सिर्फ ढांचा बना हुआ खड़ा है। वहीं पास में लगा एक हैडपम्प जो कि खराब अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसे सही कराने की जहमत आज तक नहीं उठाई गयी। जब कि गर्मी में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। इस मामले को सभासद शिवकुमार सिंह चौहान संजू द्वारा बोर्ड बैठक में उठाई गयी इसके बावजूद आज तक दोनों में से कोई पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुद्रढ नहीं की गयी।

इस नवरात्र में न तो मेला प्रबंधक द्वारा कोई पानी पीने का इंतजाम किया गया और न ही नगर पंचायत द्वारा हैडपम्प व बाटर कूलर सही कराया गया जिसके चलते लोग गर्मी में पानी पीने के लिए दुकानों का सहारा लेकर पानी बोतल व पाउच खरीदते नजर आये। कस्बा के लोगों ने जिलाधिकारी इटावा से इस पेयजल की समस्या से जूझ रहे माता के भक्तों व राहगीरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।