Wednesday , October 30 2024

सीएम योगी ने यूपी के मदरसों में पढने वाले बच्चों के लिए अभी-अभी जारी किया ये नया फरमान !

उत्तरप्रदेश में चल रहे सर्वे विवाद के बीच अब योगी सरकार मदरसों में NEET पास करने वाले बच्चों को सम्मानित करेगी। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने ये ऐलान किया। मदरसों के बच्चों की प्रतिभा को सम्मान देने के लिए योगी सरकार ये बेहद अहम् कदम है.अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसे के कुछ प्रतिभाशाली बच्चे जिन्होंने एनईईटी ( नीट) परीक्षा उत्तीर्ण की है.

उन्होंने आगे कहा की उन्हें सम्मानित किया जाए ताकि अन्य बच्चों में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो और मदरसों के बच्चों में आगे बढ़ने व पढ़ने की प्रेरणा जगाई जा सके।उन्होंने कहा कि मदरसों की शिक्षा के आधुनिकीरण से छात्र एवं छात्राएं राज्य सरकार की मंशा के अनुसार डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस व उच्च पदों पर चयनित हो सकेंगे।

धर्मपाल सिंह ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए कि सर्वे कार्य के संबंध में सभी जिलों से सर्वे कार्य की प्रगति का पर्यवेक्षण नियमित रूप से किया जाए और सर्वे को लेकर किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए.