Friday , November 22 2024

ईरानी कप 2022 मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम हुई घोषित, हनुमा विहारी संभालेंगे कमान

आगामी 01 अक्टूबर से ईरानी कप के मैच के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया (शेष भारत) की टीम का ऐलान किया गया है।जिसकी कमान भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज हनुमा विहारी  को सौंपी गई है.

शेष भारत की 15 सदस्यीय टीम में केएस भरत और उपेंद्र यादव के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं। वहीं रणजी ट्रॉफी 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान भी टीम का हिस्सा हैं।

ईरानी कप का यह मैच सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी 2019-20 में सौराष्ट्र विजेता बना था और ईरानी कप का मैच मार्च 2020 में खेला जाना था.सौराष्ट्र के 2019-20 में रणजी चैंपियन बनने के बाद कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के कारण यह मुकाबला नहीं खेला जा सका था.

शेष भारत की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी (कप्तान), सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप सेन, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अर्जन नागवासवाला, जयंत यादव और सौरभ कुमार।