Friday , November 22 2024

ईरान में नहीं थम रहा हिजाब विवाद, विरोध में तुर्किये की गायिका मेलेक मोसो ने मंच पर काटे बाल

हिजाब के विरोध में तुर्किये सिंगर मेलेक मोसो ने मंच पर बाल काटे। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो में यह कलाकार ईरानी प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बाल काटते देखी जा सकती हैं।हिजाब को लेकर ईरान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़पों में अब तक कम से कम 76 लोगों की मौत हो चुकी है।

महसा की मौत के 10 दिन बाद यह आंदोलन ईरान के 46 शहरों में फैल चुका है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में महिला प्रदर्शनकारियों को देश में लागू किए गए सख्त ड्रेस कोड के विरोध में अपने बालों को काटने और अपने हिजाब को हटाने और उन्हें आग लगाने के लिए दिखाया गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसमें सिंगर मंच पर ही अपने बाल काटते हुए दिख रही हैं। उन्होंने ईरान में प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा किया। इंटरनेट पर तुर्की सिंगर मेलेक की हर कोई तारीफ कर रही है। 22 वर्षीय महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में सुरक्षाबलों के साथ झड़पों में अब तक करीब 76 लोगों की मौत हुई।