Friday , November 22 2024

*इकदिल रामलीला में ताड़का वध कार्यक्रम का मंचन किया गया*

इकदिल। प्रताप रामलीला समिति इकदिल द्वारा 60 वर्षो से चलती आ रही रामलीला विगत वर्षों की भांति आयोजित की जा रही है l कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत द्वारा भगवान राम की आरती कराकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की लीला का दिबियापुर से आये हुए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया और तड़का वध का मंचन किया । राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न चारों राजकुमार अपनी शिक्षा पूरी कर अयोध्या लौटते हैं उनके पराक्रम की चर्चा सभी जगह हो रही हैं | उसी दौरान कुछ हिस्सों में राक्षसी राज होने के कारण जन मानस बहुत दुखी एवम प्रताड़ित हैं तब सभी मुनि मिलकर इस समस्या के निवारण हेतु एक उपाय सोचते हैं एवं अयोध्या जाकर दशरथ नंदन को इस दुविधा के अंत के लिए बुलाना तय करते हैं | इसके लिए मुनिराज विश्वामित्र अयोध्या के लिये प्रस्थान करते हैं | अयोध्या पहुंचकर विश्वामित्र राजा दशरथ से सारी स्थिती स्पष्ट करते हैं और राम को अपने साथ भेजने का आग्रह करते हैं | राजा दशरथ जनकल्याण के लिए सहर्ष राम को जाने की आज्ञा दे देते हैं | यह सुन लक्षमण गुरु विश्वामित्र के चरण पकड़ कर अपने भैया राम के साथ ले चलने का आग्रह करते हैं | भातृप्रेम के आगे सभी हार मान जाते है और लक्षमण को भाई राम के साथ जाने की आज्ञा दे देते हैं इस चित्तरण मे आये हुये क्षेत्रवासियों का काफी मन प्रफुल्लित रहा प्रताप रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे l इस मौके पर प्रबन्धक उमेश राजपूत डुल्ले, समाजसेवी डा. सुशील सम्राट, सुनील टंडन, रजत वर्मा, दीपक गोयल, उत्तम राजपूत, कैलाश राजपूत, उमा शंकर पांडेय, अजय तिवारी, अरविंद वर्मा, पूनम टंडन आदि मौजूद रहे l