Friday , November 22 2024

अजीतमल में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित 

शनिवार को अजीतमल कस्बे के श्री जनता इण्टर कालेज के मुलायम सिंह स्टेडियम में ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ

मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ तत्पश्चात अथिति जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने

खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह , डाइट प्राचार्य गंगा सिंह , इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय की मौजूदगी में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया इस दौरान उन्होने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलों ने भी हिस्सा लेना चाहिए ।

प्रतियोगिताओ में जूनियर बर्ग बालिका 100 मीटर में याचना प्रथम, नूरजहां द्वितीय एवं कु0 मयंक तृतीय स्थान पर रही, वही 200 मीटर दौड़ में नूरजहा वालो प्रथम, याचना द्वितीय तथ पूजा तृतीय स्थान पर रही। लम्बी कूद गंगदासपुर की अजंली प्रथम, मलगवां की सेजल द्वितीय तथा शाहपुर लालपुर की नूरजहा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर बालक 400 मीटर दोड़ मंे अमावता की मुस्कान प्रथम, भीखेपुर की हिमांशु द्वितीय, तथा बाबरपुर देहात के अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद में एलचीनगर के अजय देवगन प्रथम, बाबरपुर देहात के रितिक द्वितीय तथा अमावता के प्रभात तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो पतियोगिता जूनियर बर्ग में चिटकापुर की टीम ने भीखेपुर की टीम को हराकर विजेता रही। वही सुलेख एवं राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें सुलेख में अटसू की शैबिट कुमारी प्रथम,मलगवां मन्दिर की काजल गुर्जर द्वितीय एवं चिटकापुर की कोमल तृतीय स्थान पर रही। तथा राष्ट्रीयगान प्रतियोगिता में भीखेपुर की कुमकुम प्रथम तथा नियामतपुर की यश्वीराज द्वितीय स्थान पर रहे । कवडडी प्रतियोगिता का फायनल मैच जूनियर बालक वर्ग हैदरपुर व गंगदासपुर के बीच हुआ जिसमें गंगदासपुर की टीम विजयी हुई तो वही जूनियर बालिका वर्ग में फायनल मैच चिटकापुर एवं अटसू के बीच खेला गया जिसमे

कार्यक्रम का समापन पर विजेता प्रतिभागियों को अथिति सोनू सेंगर द्वारा पारितोषित वितरित किए इस अवसर पर समस्त विधालयो के क्रीड़ा प्रभारी सहित जितेंद्र पाल सिंह , नरेंद्र कुशवाह , शैलेश गुप्ता ,मनीष मिश्रा , महेश शर्मा , दिव्य मूर्ति मिश्रा ,संजय वर्मा , नौनिहाल सिंह सहित प्रधानाध्यापक एवं एआरपी, आदि मौजूद रहे।