आज के समय में हर कोई जवान दिखने की चाह रखता है. इसके लिए लोग तमाम तरीके के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट लेते हैं. स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो कॉस्मेटिक सर्जरी एंटी-एंजिंग में फायदेमंद है.
चेहरे की झुर्रियों को हटाने के लिए आमिर खान ने कॉस्मेटिक सर्जरी भी करवाई थी. कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर हमनें स्किन एक्सपर्ट से बात की.एंटी एजिंग के लिए कॉस्मैटिक सर्जरी फायदेमंद है.
डॉ. दीपाली भारद्वाज का कहना है कि अगर कोई शख्स छोटी सी सर्जरी में बेहद खूबसूरत बन जाने की इच्छा रखता है, तो उससे जान जाने का भी खतरा रहता है. इसलिए अगर कोई कॉस्मेटिकसर्जरी करवाने के बारे में सोच रहा है, तो उसे किसी स्किन विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह के बाद ही सर्जरी करवानी चाहिए.
हमें हाइड्रेट रहने के साथ-साथ हेल्दी डाइट को फॉलो करना चाहिए. इसके अलावा, हमें प्रदूषण को ब्लॉक करने के लिए सनसक्रीन का इस्तेमाल भी करना चाहिए. कोशिश करें कि आप ऐसे प्रोडक्ट को ही प्राथमिकता दें, जिसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स को शामिल किया गया हो. आप जब भी किसी स्किन केयर प्रोडक्ट को चुनें तो यह अवश्य देखें कि वह उस मौसम के लिए उपयुक्त है या नहीं.