Monday , October 28 2024

धूम धाम के साथ निकलेगी साई बाबा की पालकी

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना

भरथना: नगर भ्रमण हेतु 21वीं श्री साँई बाबा की पालकी पदयात्रा आगामी 25 दिसम्बर दिन रविवार को बडे ही ऐतिहासिक व भव्यता के साथ धूम धाम से पूरे हर्षोल्लास के साथ नगर भ्रमण करेगी। साथ ही साँई बाबा के वार्षिकोत्सव पर भव्य भण्डारा का आयोजन भी किया जायेगा।

रविवार को कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर राजेन्द्र अवस्थी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद समिति अध्यक्ष बृजेश गुप्ता (रूपे), साँई मित्र मण्डल संयोजक डा0 अजय दुबे, प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, मंत्री विकास दीक्षित (दीपू) आदि ने बताया कि छोला मन्दिर प्रांगण में स्थापित श्री साँई मन्दिर के 21वें वार्षिकोत्सव के पावन अवसर पर आगामी 25 दिसम्बर को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री साँई बाबा की पालकी पदयात्रा कस्बा के राजागंज स्थित श्री रामजानकी मन्दिर से सुबह मंगल स्नान व पूजन अर्चन के उपरान्त नगर भ्रमण को निकाली जायेगी। तदुपरान्त रंगबिरंगे सुगन्धित पुष्पों की वर्षा के बीच संगीतमयी ध्वनियों के साथ बाबा की पालकी पदयात्रा मोतीगंज, तिलक रोड, बजाजा लाइन चौराहा, जवाहर रोड, सिन्धी कालोनी, रणवीर नीलम डिग्री कालेज होते हुए बालूगंज, पुराना भरथना से होमगंज, आजाद रोड, मन्दिर दानसहाय से भ्रमण करके हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पहुँचेगी। जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच साँई बाबा का पूजन अर्चन व भजन संध्या के साथ विशाल भण्डारा का आयोजन किया जायेगा। बैठक के दौरान सतीश यादव, आकाश दुबे, ब्रजेश पोरवाल, देवेश शर्मा (राना), सुरेन्द्र दुबे, गोपी अग्रवाल, श्याम वर्मा, राजू दीक्षित, बबलू यादव, दीपू अवस्थी, भरत श्रीवास्तव, चचुआ पोरवाल, चन्दू वर्मा, सनी श्रीवास्तव, राजन कौशल, गजेन्द्र सिंह, आविद अली, वावन गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।