सऊदी अरब अपने कड़े और बेहद खौफनाक सजा देने के लिए जाना जाता है। कुछ सालों में सऊदी अरब सरकार की नियम तोड़ने वालों के प्रति थोड़ी नरमी जरूर दिखी थी।
सऊदी अरब ने नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए पिछले 10 दिनों में 12 लोगों को मौत की सजा दी है। नशीली दवाओं से संबंधित आरोपों में पकड़े जाने के बाद 12 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी। इसमें तीन पाकिस्तानी नागरिक, चार सीरियाई, दो जॉर्डन और तीन सऊदी शामिल थे।
साल 2018 में सऊदी अरब ने अपने देश में इस तरह की सजा को घटाने का फैसला किया था। सऊदी अरब अर जघन्य अपराध करने वालों को ही मौत की सजा देगा जिन पर किसी की हत्या या फिर मारकाट का आरोप होगा। 12 लोगों को मौत की सजा देने के बाद से अब एक फिर से सजाओं को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।