माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
रायबरेली । किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक करने के लिए सीएससी ने एनआईसी कलेक्ट्रेट से बाईक रैली निकाली । मंडी सचिव प्रेमचंद्र सरोज ने विभागीय अधिकारिओं के साथ हरी झंडी दिखाकर बाईक रैली को रवाना किया । कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण, सीएससी के जिला प्रबंधक और सीएससी के वीएलई द्वारा प्रतिभाग किया गया । उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करके कृषको को फसल बीमा के प्रति जागरूक करना है । जिससे अधिक से अधिक कृषक बंधु इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके । किसानों को फसल बीमा कराने के लिए सीएससी केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, खसरा खतौनी, फसल बोने का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, मोबाइल नंबर और फसल संबंधी जानकारी दर्ज करा कर बीमा करा सकते हैं । इससे उनकी फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकते है । इस दौरान मुख्य रूप से जन सेवा फाउन्डेशन के सचिव बृजेश सिंह, अभय शंकर दुबे, मानवेन्द्र सिंह, अमित यादव, योगेश श्रीवास्तव मौजूद रहे ।