Saturday , November 23 2024

यहाँ कांस्टेबल पद पर निकली बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

बिहार के आबकारी विभाग में कांस्टेबल पद पर बंपर नौकरियां निकली है. बिहार के सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल्स (CSBC) ने आबकारी सिपाही के 689 रिक्त पदों पर नौकरियां निकाली है.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 14 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 14 दिसंबर 2022

आबकारी सिपाही भर्ती 2022 के लिए योग्यता:-
-आबकारी सिपाही पद के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना चाहिए.
– आबकारी सिपाही पद के लिए आयु 18 से 25 साल होनी चहिए.

सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)-
अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए-
बिना फुलाए- 81 सेमी
फुलाकर- 86 सेमी
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेमी का अंतर होना अनिवार्य होगा)

एससी/एसटी के पुरुषों के लिए:-
बिना फुलाए- 79 सेमी
फुलाकर-84
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेमी का अंतर होना अनिवार्य होगा)

आबकारी सिपाही पद के लिए वजन
किन्नर/कोथी/हिजड़ा/ट्रांसजेंडर (थर्ड जेंडर)-कैंडिडेट्स के लिए शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदंड पिछड़े वर्ग की महिला कैंडिडेट्स के समान होंगे.

 भर्ती प्रक्रिया क्या होगी?
आबकारी सिपाही पद पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का स्तर 10वीं के समकक्ष होगा. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. परीक्षा 2 घंटे की होगी. हर प्रश्न एक अंक का होगा.

लिखित परीक्षा का कट-ऑफ:-
आबकारी सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 30 फीसदी अंक यानी 70 अंक पाने होंगे. इसके बाद ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.