Monday , October 28 2024

IPL 2023: रिटेन न किये जाने पर बोले मनीष पांडे-“मुझे इसको लेकर कभी फोन नहीं आया…”

आईपीएल 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेंशन सूची बीसीसीआई  को सौंप दी है. जिन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया गया है.इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो, मयंक अग्रवाल, केन विलियमसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

टीम द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिलीज किए जाने की जानकारी उन्हें एक बार भी नहीं दी गई.मनीष पांडे ने  कहा, ‘मुझे इसको लेकर कभी फोन नहीं आया. मुझे इसके बारे में तभी पता चला जब फ्रेंचाइजी ने लिस्ट जारी की.

पांडे ने आगे कहा, ;मैं एक ऐसा खिलाड़ी हूं जो विकेट पर समय बिताना चाहता हूं और जब मैं सेट हो जाता हूं तो मैं बड़े स्कोर की तरफ देखता हूं. निश्चित रूप से कई ऐसे दिन होते हैं जिस दिन आप नहीं चलते हैं और रन नहीं बनाते हैं. ‘ मनीष पांडे इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला करते थे, लेकिन 2022 में उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने बेड़े में शामिल किया.  आईपीएल करियर में 149 इनिंग्स में 121 के स्ट्राइक रेट से 3648 रन बनाए हैं.