रूस यूक्रेन युद्ध के बात करते समय अक्सर परमाणु हमले के खतरे का जिक्र होता है.. उसी तरह का माहौल अभी फिर पैदा होता दिख रहा है. पश्चिमी मीडिया में बार-बार यह कहा जा रहा है कि जिस तरह से रूस यूक्रेन पर कब्जा करने में नाकाम हो रहा है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन खिसिया कर यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकते हैं. एक विश्लेषण में यह जानने का प्रयास किया गया है परमाणु बम के प्रभावों की बात की करें तो अभी तक 1945 को जापान में हिरोशिमा और नागासाकी पर गिरे परमाणु बम के बाद कहीं भी परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
हिरोशिमा और नागासाकी पर गिरे परमाणु बम के प्रभाव आज भी एक बड़ी केस स्टडी के तौर पर देखे जाते हैं जिसमें परमाणु बम के तात्कालिक और दीर्घकालिक दोनों तरह का प्रभावों का अध्ययन किया जाता है. उसके आधार पर विशेषज्ञ आज भी परमाणु बम के प्रभावों का अनुमान लगाते हैं.