Sunday , November 24 2024

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर गाड़ियों की सघन चेकिंग, 10 वाहन पकड़े

फ़ोटो: जसवंतनगर बॉर्डर पर चैकिंग करते पुलिस अधिकारी

जसवंतनगर(इटावा) मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लेकर पुलिस प्रशासन ने जसवंतनगर की जोनई पुलिस चौकी से लगने वाले अंतरजनपदीय बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में 8 गाड़ियों का चालान किया है तथा 2 गाड़ी जिसमे एक गाड़ी से बिना कागजों के थी तथा दूसरी गाड़ी जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब थी, उन्हे पकड़कर सीज कर दिया है।

गुरुवार की शाम जिला अधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश, उप जिला अधिकारी ज्योत्सना बंधु, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान की मौजूदगी में जसवंतनगर पुलिस चेकिंग कर थी, तभी हूटर लगी 8 गाड़िया आगरा की तरफ से अलग अलग समय पर उधर से गुजरी। पुलिस ने उन्हें रोककर उनके हूटर उतरवाए और सभी गाड़ियों से 5-5 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला और उन्हें हिदायत देते आगे जाने दिया ।

इसी प्रकार दो अन्य गाड़ी, जो हरियाणा से शराब लेकर गुजर रही थीं। उन गाड़ियों में से एक वेगन आर गाड़ी थी, जिसमे 19 बोतल अंग्रेजी शराब मिली, जब कि दूसरी गाड़ी के कागजात उसका ड्राइवर नही दिखा सका इसलिए दोनों गाड़ियों को सीज कर दिया गया।

*वेदव्रत गुप्ता