Saturday , November 23 2024

चिकित्सा अधीक्षक प्रो.एसपी सिंह को प्रतिष्ठित अमेरिकन फेलोशिप

फोटो : प्रो डॉ एस पी सिंह

सैफई(इटावा)। उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय,सैफई के चिकित्सा अधीक्षक एवं सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डा.) एसपी सिंह को प्रतिष्ठित अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन फेलोशिप (एसीएस) प्रदान किया गया है।

यह प्रतिष्ठित फेलोशिप उन्हें चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, जिसमें सर्जरी विभाग में शोध कार्यों तथा मरीजों के इलाज में व्यापक तत्परता के साथ बेहतर अस्पताल प्रबन्ध में उनके द्वारा प्रत्यक्ष सहभागिता के लिए प्रदान किया गया है।

यह अन्तर्राष्ट्रीय फेलोशिप उन्हें अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन (एसीएस),सेन डिएगो,कैलिफोर्निया, यूएसए द्वारा प्रदान किया गया है।

अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन द्वारा इस प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय फेलोशिप को प्रदान किये जाने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) प्रभात कुमार सिंह ने एसपी सिंह को बधाई दी तथा कहा कि उनके द्वारा सर्जरी चिकित्सा शिक्षा एवं शोध में निरन्तर गुणात्मक कार्य के साथ-साथ विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग के सफल संचालन व विश्वविद्यालय की शोध सम्बन्धित गतिविधियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी तन्मयता के साथ किया जा रहा है।इसके अलावा अस्पताल प्रबन्ध में भी उनके द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया है।प्रति कुलपति प्रो. (डा.) रमाकान्त यादव,संकाय अध्यक्ष डा.पी के जैन, कुलसचिव डा.चन्द्रवीर सिंह,सर्जरी विभाग के फैकेल्टी मेम्बरस् एवं अन्य विभागों के फैकेल्टी मेम्बरस् तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने चिकित्सा अधीक्षक एवं सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष को बधाई दी है।

*वेदव्रत गुप्ता