Saturday , November 23 2024

जीभ पर झनझनाहट होना हैं इस खतरनाक बीमारी के शुरूआती लक्ष्ण

गर आपको हेल्दी रहना है तो आपके लिए जरूरी है कि हेल्दी चीजों का सेवन करें और साथ एक्सरसाइज करें। हेल्दी डाइट आपके शरीर का आधार है क्योंकि आप अपनी डाइट से सभी जरूरी विटामिंस और मिनरल्स प्राप्त करते हैं।

 इस विटामिन की कमी आपको तुरंत पता नहीं चलती है अगर आपको पता लगाना है कि कैसे बिना टेस्ट किस विटामिन की कमी का पता लगाया जाए तो यह तरीका आपके काम आ सकता है

जीभ पर कमी के लक्षण

विटामिन बी12 की कमी के यूं तो बहुत सारे लक्षण है लेकिन इनमें से एक लक्षण जो आपके मुंह के अंदर दिखाई देता है वह है लिंगुअल पैरेस्थीसिया ,यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपको अपनी झील पर कुछ विशिष्ट प्रकार की परेशानियां होने लगती है जिसमें शामिल है।

1 -जीभ पर झनझनाहट

2-जीभ पर सुईयों सी चुभन

3-जीभ पर सूजन महसूस होना

एक स्टडी के अनुसार 61 साल की महिला ने जी भी प्रचलन में जैसा महसूस किया जिसके बाद जांच की गई तो इस बीमारी का पता चला इन लक्षणों का खाने पीने से कोई संबंध नहीं था यह करीब 6 महीने तक आप ही मुंह में रह सकते हैं जब डॉक्टरों ने जांच में पाया तो महिला के शरीर में विटामिन बी12 की कमी थी।