Friday , October 18 2024

डेंगू का डंक पहुंचा गांव तक, 8 बीमारों चल रहा आगरा में उपचार

पंकज शाक्य मैनपुरी

त्र में डेंगू बुखार व वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बचाव व सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। गांव की गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसके चलते संक्रामक रोग फैल रहे हैं। बीते तीन-चार दिनों में जागीर क्षेत्र के गांव अजीतगंज में 8 लोगों की जांच मैनपुरी कराई गई। जिन लोगों में डेंगू के लक्षण मिले एक दर्जन से अधिक लोग वायरल बुखार की चपेट में है। मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा गांव में फैले बुखार की शिकायत सीएससी केंद्र जागीर पर की गई। शिकायत के बाद एमओआईसी डॉ प्रदीप यादव के द्वारा स्वास्थ्य टीम को भेजा गया। बुखार से पीड़ितों की जांच कराई जा रही है व उपचार की सलाह व दवाइयां घर घर जाकर एएनएम व आशा के द्वारा वितरण कराया जा रहा है। डेंगू की चपेट में आए ग्रामीण रामसेवक व उनकी पत्नी अनीता,आर्यन शाक्य पुत्र राजकुमार,गोल्डन श्रीवास्तव,रामकुमार पुत्र नेम कुमार,नेम कुमार पुत्र भगवत दयाल,हिमांशु पुत्र लक्ष्मण सिंह,रामबाबू सक्सेना आदि लोगों का उपचार आगरा परिवारी जनों द्वारा कराया जा रहा है। वायरल बुखार से पीड़ित आदित्य कुमार,वैभव मिश्रा,अनुराग श्रीवास्तव,प्रवेश शाक्य,स्वदेश अग्निहोत्री आदि लोग निजी चिकित्सकों द्वारा मैनपुरी उपचार करा रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है बुखार के प्रकोप से गांव के दो दर्जन लोग बीमार हैं। गांव में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं कराया गया। जिसके कारण बीमारी फैल रही है।