अजीतमल।अजीतमल कस्बे के एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में द्वाराचार की रस्म के दौरान बाराती उल्लास के साथ नाच रहे थे तभी फिल्मी स्टाइल में एक युवती के आरोप पर वहां पहुंची पुलिस ने आरोपों के चलते दूल्हे को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
रविवार की देर शाम अजीतमल कस्बे के एक गेस्ट हाउस में इटावा जनपद के सिविल लाइन थाना अंतर्गत डूड पुरा निवासी नीलू उर्फ राहुल प्रताप पुत्र स्वर्गीय जयपाल सिंह बारात लेकर पहुंचे थे दूल्हा बने नीलू की बारात उल्लास के साथ द्वाराचार के लिए पहुंची तभी अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की एक युवती की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंच गई पुलिस को देख धूमधाम के बीच सन्नाटा पसर गया और सेहरा लगाए दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया दूल्हे की गिरफ्तारी देख बारातियों और जनातियो में खलबली मच गई लोगों ने मामले को रफा-दफा करने का काफी प्रयास किया, मामला रफा दफा करने का दौर कई घंटे तक चलता रहा लेकिन आरोप लगाने वाली युवती कि सामने किसी की एक ना चली और पुलिस ने युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दूल्हे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। दर्ज मुकदमे में युवती ने दूल्हे नीलू पर आरोप लगाया नीलू के साथ उसकी शादी तय हो गई थी शादी के लिए उसके परिजनों द्वारा आठ लाख रुपए व्याना के रूप में दिए गए थे आरोपी शादी का झांसा देकर चार वर्ष तक उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल रजनीश कटियार ने बताया कि युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है जांच की जा रही है।