Saturday , November 23 2024

सुरक्षा बलों को लेकर डीएम एसएसपी ने जसवंतनगर, बलरई में किया फ्लैग मार्च

जसवंतनगर(इटावा)।: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर जिलाधिकारी अविनाश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश की अगुआई में यहां नगर में सुरक्षा बलों को जोरदार फ्लैग मार्च निकाला गया।

इनअफसरों ने नागरिकों खासतौर से राह चलती महिलाओं से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। उन्हें निर्भीक होकर अधिकाधिक मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया।

यह फ्लैग मार्च सोमवार दोपहर लधुपुरा तिराहे से शुरू हुआ। नदी का पुल, छोटा चौराहे, जैन मोहल्ला, विलैयामठ , फक्कड़पुरा, कटरापुख्ता, बड़ा चौराहा होते हुए बस स्टैंड तक।चला नगर की सड़कें सुरक्षाबलों के बूटों और धमक से गूंज उठी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर मौजूद रहे।

इसी प्रकार एसएसपी जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में निरीक्षक अल्मा अहिरवार के नेतृत्व में पुलिस व महिला अर्धसैनिक बल द्वारा बलरई थाना क्षेत्र के आगरा, फिरोजाबाद बॉर्डर पर स्थित बाऊथ, खंदिया, फकीरे की मड़ैयां, तुलसीनगर, तिजौरा, नगला विशुन आदि बीहड़ी गांव में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर रजनीश कुमार भी संग मौजूद शामिल रहे।

*वेदव्रत गुप्ता