Tuesday , November 26 2024

बिना टेंडर के आंगनबाड़ी केंद्र का विधायक प्रतिनिधि ने किया लोकापर्ण

 

मथुरा से अजय ठाकुर

सौंख। सौंसा के मजरा बंजारा में बाल विकास परियोजना से 8.32 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बिना टेंडर के बनाये गए आंगनबाड़ी केंद्र का विधायक प्रतिनिधि व सीडीपीओ ने फीता काटकर लोकार्पण कर दिया।

आंगनबाड़ी केंद्र के नए भवन में एक कमरा, रसोई व शौचालय निर्माण कार्य ही कराये गए हैं। सीडीपीओ ने बताया कि इसके निर्माण कर लिए टेंडर की कोई जरूरत नहीं होती है। यह भवन बाल विकास परियोजना के अंतर्गत शासन के आदेश पर बनाये जाते हैं।

मंगलवार को गांव सौंसा के मजरा बंजारा में भाजपा विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह व खंड विकास अधिकारी ब्रज विहारी त्रिपाठी ने 8.32 लाख रुपये से बनाए गए आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर शिलान्यास किया। हालांकि इस शिलान्यास में खास बात ये है कि 8.32 लाख रुपये की धन राशि खर्च कर बनाए गए आंगनबाड़ी केंद्र में मात्र एक कमरा, रसोई व शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है। इस निर्माण कार्य का कार्यदायी संस्था द्वारा बिना टेंडर के निर्माण कार्य कराया है।

,,,,,,,
सौंसा के मजरा बंजारा में आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह व खंड विकास अधिकारी के साथ किया गया है। इसकी अनुमानित लागात 8.32 लाख रुपये है। इसके निर्माण के लिए टेंडर की जरूरत नहीं होती यह भवन बालविकास परियोजना के अंतर्गत शासन के निर्देश पर बनाए जाते हैं।
कमलेश प्रसाद सीडीपीओ गोवर्धन