Tuesday , November 26 2024

इटावा जसवंत नगर क्षेत्र में रिलायंस कंपनी के टैंकरों से डीजल चोरी करते हुए 17आरोपी गिरफ्तार चार टैंकर पुलिस के कब्जे में

सुवोध पाठक

जसवन्तनगर मंगलवार देर रात एसओजी इटावा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिलायंस कंपनी के 4 टैंकरों को जसवंत नगर थाना क्षेत्र के मलाजनी के पास पप्पू फौजी इटावा से 4 टैंकरों को हिरासत में लिया

आरोप है कि इन टैंकरों से डीजल चोरी किया जाता था कार्रवाई में 4000 लीटर स्टॉक में मिला जो इन्हीं टैंकरों से निकाला गया था पुलिस की इस कार्रवाई में भाजपा के एक बड़े नेता का नाम भी सामने आ रहा है पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बताया कि अभी जसवंत नगर पुलिस जांच कर रही है कि इस डीजल के अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग लिप्त है एसओजी इटावा की टीम की इस बड़ी कार्रवाई में 4 टैंकरों को जप्त किया गया है वहीं 17 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है डीजल चोरी के मामले में भाजपा के बड़े नेता का भी नाम सामने आ रहा है लेकिन यह पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट होगा

सूत्र के अनुसार हाईवे स्थित एक ढाबे पर पुलिस ने छापेमारी कर पांच टैंकर समेत भारी मात्रा में चोरी का डीजल बरामद किया है। इस दौरान 17 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

बताया गया है कि देर शाम अचानक पुलिस ने भाजपा के युवा नेता विवेक शाक्य गुड्डू के गुड्डू फौजी ढाबे पर छापेमारी कर दी जहां रिलायंस कंपनी के चार टैंकर खड़े हुए थे जिनसे टैंकर चालक व होटल मालिक द्वारा मिलकर डीजल की चोरी करना बताया गया है जबकि एक टैंकर से डीजल की चोरी की जा रही थी। पुलिस राजस्व विभाग व डीएसओ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर डीजल चोरी पकड़ ली।
एसपी सिटी कपिल देव सिंह के मुताबिक कानपुर से लाए गए टैंकरों से करीब पौने तीन हज़ार लीटर डीजल निकालकर एक कमरे में ड्रमों में भर कर रखा गया था। मौके से डीजल निकालने की मशीन पाइप इत्यादि उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पिछले कई महीनों से यह चोरी का डीजल औने पौने दामों में सप्लाई करने की बात सामने आई है।
पुलिस के अनुसार ढाबा संचालक फरार है उस पर एनएसए की कार्यवाही करने की बात कहीं गई है। ढाबे के संचालक के संबंध कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से बताए गए हैं।