Monday , October 28 2024

*अवैध खनन परिवहन पर सुबह-सुबह जिला प्रशासन ने की सख्त कार्यवाही।*

इटावा। जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बकेवर थाना क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन करते 2 ट्रकों पर की कार्यवाही।*

*जालौन व औरैया होते हुए इटावा जनपद की सीमा में दाखिल होते हुए भरथना की ओर जा रहे थे ट्रक।*

*बिना किसी वैद्य प्रपत्र के अवैध तरीके के मौरंग लेकर सीमा में दाखिल हो रहे थे ट्रक।*

*बकेवर थाना क्षेत्र में भरथना की ओर जाते समय जिला खनन अधिकारी ने की कार्यवाही।*

*सरकार को राजस्व का चूना लगाकर अवैध तरीके से सड़क पर अवैध खनन परिवहन करते पकड़े गए ट्रकों ने खड़े किए कई सवाल!!!*

1.उरई जालौन से इटावा तक कैसे पहुँचे ट्रक??

2.जालौन व औरैया की सीमाओं को पार करते समय जनपदों के परिवहन व खनिज विभाग की नजरों से आखिर कैसे बच निकले दोनों ट्रक???

3.क्या दोनों ही जनपदों में पुलिस व प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है अवैध खनन परिवहन या जानकर आंख पर पट्टी बांधे बैठे प्रशासनिक अधिकारी???*

4.आखिरकार इटावा जनपद से पहले किसी जनपद के किसी अधिकारी ने क्यों नही की इन ट्रकों पर कार्यवाही!!!