Saturday , November 23 2024

कोलेस्ट्रॉल के बढ़ते लेवल की वजह से हैं परेशान तो आज ही आजमाएं ये उपाए

लोग बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की समस्या को काफी हल्के में ले लेते हैं. लेकिन बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर में कई बीमारियों का कारण बन सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाने से किन-किन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

कई बार आपने डॉक्टर्स को भी ये कहते हुए सुना होगा कि हाई कोलेस्ट्रॉल आपके दिल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. दरअसल, इससे कोरोनरी हार्ट डिसीज का खतरा बढ़ जाता है. इस स्थिति में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु भी हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब धमनियां संकरी हो जाती हैं, तो हार्ट के लिए अन्य बॉडी पार्ट्स में सही तरह से ब्लड सर्कुलेशन करना काफी मुश्किल हो जाता है.

हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर स्ट्रोक का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. हाई कोलेस्ट्रॉल सिर्फ हार्ट तक ही नहीं बल्कि दिमाग तक जाने वाली धमनियों को भी ब्लॉक कर देती हैं. जब दिमाग तकतक सही तरह से ब्लड फ्लो नहीं हो पाता है तो ऐसे में स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है.