सैमसंग का Galaxy M54 5G फोन भारत में 2023 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है. लॉन्च से पहले हैंडसेट को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है. इसके साथ ही फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं.
इसमें चिपसेट, रैम, सॉफ्टवेयर आदि की डिटेल शामिल है. Galaxy M54 5G ने सिंगल-कोर टेस्ट में 750 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,696 अंक हासिल किए. स्मार्टफोन को सैमसंग s5e8835 SoC के साथ लिस्ट किया गया है. इसमें Exynos 1380 चिपसेट होने की उम्मीद है. इससे पहले यह अफवाह थी कि स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा संचालित होगा,
स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. गैलेक्सी M54 5G के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आने की संभावना है. सॉफ्टवेयर की बात करे, तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड आउट ऑफ द बॉक्स पर रन कर सकता है.