Sunday , October 27 2024

 गुजरात में आज से हुई पहले चरण के मतदान की शुरुआत, 19 जिलों में 788 उम्मीदवार मैदान पर

 गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। राज्य की 89 विधानसभा सीटों  8 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी। पहले घंटे में लगभग पांच फीसदी मतदान दर्ज किया जा चुका था,  सुबह 11 बजे तक 18.95 फीसदी मतदान हुआ।

अमरेली में 19 फीसदी, मोरबी में 22.27 फीसदी, भरूच में 17.57 फीसदी, नर्मदा में 23.73 फीसदी, भावनगर में 18.84 फीसदी और नवसारी में 21.79 फीसदी मतदान हुआ।कई पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी।

पहले चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय हैं। 89 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति और सात दलितों के लिए आरक्षित हैं।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बायड में एक जनसभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सरदार वल्लभभाई पटेल और बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही। कांग्रेस संकट के समय जनता के साथ खड़ी नहीं रह सकती।