Friday , November 22 2024

इस टेलीकॉम कंपनी ने ग्राहकों के लिए जारी किया 2,999 रुपये का सालाना 4G प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आईडिया ने अपने कस्टमर्स के लिए 2,999 रुपये का सालाना 4G प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। रिलायंस जियो, एयरटेल अपने कस्टमर्स को पहले से ही 2,999 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रहा है।

  हमने इस कंपेरिजन में बीएसएनएल का 2,999 रुपये वाला प्लान शामिल नहीं किया गया है क्योंकि, बीएसएनएल ने अभी तक कस्टमर्स के लिए 4G प्लान लॉन्च नही किया है।  2,999 रुपये में तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से किसका प्लान सबसे बेहतर है।

वीआई ने हाल ही में अपना 2,999 रुपये वाला नया 4G प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह 4G प्लान 365 दिनों के लिए है जिसमें आपको 850GB टोटल डेटा मिलता है।  आप अपनी मर्जी से 1 दिन में जितनी चाहें, डेटा यूज कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान में Vi मूवीज और टीवी का एक्सेस मिलता है।

रिलायंस जियो का यह प्लान 365 दिनों के लिए है। इस प्लान के तहत भी आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली मिलता है। इसका मतलब 365 दिन में आपको कुल 912.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको इस प्लान के तहत जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है।