Monday , October 28 2024

रहस्मयी बाबा वेंगा की साल 2023 की भविष्यवाणी क्या कर सकती हैं दुनिया का अंत ?

 सबसे रहस्मयी बाबा वेंगा की साल 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणी काफी चौंकाने वाली है। भविष्य में दुनिया किन-किन खतरों का सामना करने वाली है, उसे लेकर वो सालों पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं।

बुल्गारिया के इस रहस्यमयी बाबा वेंगा की मौत भले ही 29 साल पहले हो गई थी  उन्होंने 9/11 आतंकी हमला, राजकुमारी डायना की मौत और बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने तक की भविष्यवाणी की थी।

उनकी साल 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणी काफी डरावनी है। जिसमें न्यूक्लियर अटैक, लैब में बच्चों का पैदा होना और सौर मंडल में सूनामी शामिल है। 12 साल की उम्र में आंखों की रोशनी गंवा देने के बावजूद वो आजीवन दावा करते रहे कि उन्हें भविष्य में होने वाले घटनाक्रम साफ-साफ दिखाई देते हैं। उन्होंने साल 5079 तक भविष्यवाणियां कीं है।उन्होंने दावा किया था कि दुनिया खत्म हो जाएगी। साल 1996 में बाबा वेंगा की मृत्यु हो गई।