Monday , October 28 2024

कोरोना के मामलों में अचानक आया उछाल, क्या चीन हैं इसकी मुख्य वजह

 चीन में कोविड-19 के मामले एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के मामलों में तेजी की दर पहले से काफी ज्यादा है, चीन में 24 नवंबर 2022 को कोविड-19 के 32, 943 नए मामले दर्ज किए गए,  पुराने उच्चतम स्तर को पीछे छोड़ दिया.

बीजिंग, शंघाई, ग्वांगझू और चोंगकिंग समेत कई शहरों में प्रतिबंध सख्त कर दिए गए हैं. बीजिंग के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अब राजधानी में उन लोगों को ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे पुरानी नेगेटिव पीसीआर रिपोर्ट दिखानी जरूरी है,  शहर के सभी स्कूलों में अब ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं.

कोरोना के मामलों में इस वक्त अचानक आए उछाल से यह बात सोचने लायक है कि हर खास अंतराल के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे के चलते चीन सुर्खियों में क्यों है? जनरल फिजिशियन और संक्रामक बीमारियों की स्पेशलिस्ट डॉ. हेमलता अरोड़ा ने बताया कि कोरोना को लेकर चीन हमेशा सतर्क रहा है और नियमित रूप से कोरोना के मामलों की जांच कर रहा है. यही वजह है कि चीन में कोरोना के हर मामले को दर्ज किया जाता है.