Saturday , November 23 2024

पर्वेक्षकों की निगरानी में हुई निपुण एसिसमेंट परीक्षा 

अजीतमल। ब्लॉक के 185 परिषदीय विद्यालयों में निपुण भारत अभियान के तहत निपुण एसिसमेंट परीक्षा दो पालियों में पर्वेक्षकों की निगरानी में सकुशल संपन्न हुई।

अजीतमल ब्लॉक खंड के 121प्राथमिक ,32 कंपोजिट और 32उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 17855 नामांकित छात्र छात्राओं ने सोमवार को निपुण एसिसमेंट परीक्षा दी। कक्षा 1से3तक के छात्रों की पहली पाली सुबह 9:30से 11बजे तक सम्पन्न हुई।वही दूसरी पाली की परीक्षा कक्षा 4से 8तक कि 12:30 से 2 बजे तक आयोजित हुई।परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में खोला गया।इस दौरान कही शिक्षकों ने कक्षा 1से3तक बोल कर प्रश्न पत्र हल करवाए तो कही नेटवर्क न होने की वजह से ओएमआर सीट को अपलोड करने में जूझते रहे।वही खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई है, जहां पर नेटवर्क समस्या आ रही थी वहां पास के विद्यालयों के पाकर ओएमआर सीट को अपलोड कराया गया है।