चाइनीज टेक कंपनी अपना अगला पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 11 लॉन्च करने को तैयार है और इसे टीज कर रही है। डिवाइस Qualcomm के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा जाएगा और इसकी कोशिश साल 2023 में फ्लैगशिप फोन मार्केट में अपना मजबूत दावा पेश करने की होगी।
इस इमेज से सामने आया है कि नए फोन में बड़ा सा कैमरा हंप देखने को मिलेगा और यह सेमीसर्कल जैसा दिखेगा। यह बंप ग्लॉसी फिनिश के साथ मिल सकता है, जैसा इससे पहले OnePlus 10 Pro के बैक पैनल पर देखने को मिला था।
टेक कंपनी अपने OnePlus 11 स्मार्टफोन को चीन में अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद ही यह फोन भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कयास लग रहे हैं कि भारत में इस फोन की कीमत 43,490 रुपये रखी जा सकती है। रेंडर्स से पुष्टि हुई है कि यह फोन मैट ब्लैक और ग्लॉसी ग्रीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा।